मंडी. सुंदरनगर उपमंडल के सलापड़ में बिहार निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के सलापड़ में बिहार का राजेश अपने बीबी-बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था.
वहीं, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुंदरनगर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर तफ्तीश जारी है और जल्द ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो जाएगा.