कुल्लू. औट लुहरी एनएच 305 में फागूपुल के पास एक बाईक तथा मारुती वैन में टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया है. घटना उस वक्त घटी जब मारुती वैन चालक अरूण कुमार मंडी की तरफ जा रहा था और बाईक सवार मेहरबान सिंह मंडी की तरफ आ रहा था, तभी अचानक फागूपुल के पास सामने से आ रही गाय को बचाने के चक्कर में वैन चालक बाइक सवार से टक्कर हो गई.
इस घटना में बाईक चालक को मामूली चोट आई है. घायल को 108 एम्बुलैंस की सहायता से बंजार अस्पताल लाकर प्राथमिक चिक्तिसा प्रदान की गई. वहीं, आपसी समझौते के चलते पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है.