धर्मपुर. सरकाघाट राजकीय महाविद्यालय के सामने बस का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं को बाइक सवार ने कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार समेत पांच छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बाइक सवार सहित दो अन्य को मंडी जोनल अस्पताल रेफर किया गया है.
शुक्रवार की दोपहर कॉलेज की छुट्टी होने के बाद मेन गेट पर कई छात्र-छात्राएं बस के इंतजार में खड़े थे. सामने से आ रही बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और छात्र-छात्राओं की भीड़ की तरफ घूम गई. बाइक सवार हितेश कुमार (22) निवासी बदार गांव ने बाइक संभालने की कोशिश की मगर सफल नहीं हुआ. दुर्घटना में पूजा निवासी पलासी, सुमेश कुमार निवासी जोल, सुमित निवासी बतेल, विवेक निवासी कुलवाडी व सरोज बाला निवासी कोट गांव घायल हो गए. जिन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस में सरकाघाट नागरिक अस्पताल लाया गया.

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बाइक चालक हितेश कुमार के साथ सुमित और सुमेश कुमार को मंडी जोनल अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद एकत्रित हुए छात्र दलों ने इस बात पर रोष जताया कि कॉलेज की मुख्य सड़क (हाईवे) पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. पुलिस तेज रफ्तार बाइक सवारों पर नकेल कसने पर पूर्णतया नाकाम रहती है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वहां पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है. उधर, डीएसपी कर्रण गुलेरिया ने घटना की पुष्टि करते कहा कि पुलिस ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर बाइक सवार हितेश कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.