कांगड़ा(परागपुर). उद्योग, श्रम एवं रोजगार तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम ठाकुर 21 से 24 जनवरी तक अपने गृह क्षेत्र जसवां परागपुर में विभिन्न पंचायतों में लोगों की समस्याएं सुनेंगे.
यह जानकारी देते हुए जसवां परागपुर के मंडलअध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि मंत्री विक्रम ठाकुर 21 तारीख को सुबह 10:00 बजे ग्राम पंचायत रिड़ी कुठेड़ा, दोपहर 2:00 बजे ग्राम पंचायत पेख (संसारपुर खास), 22 जनवरी को सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत अमरोहा, 23 जनवरी को सुबह 10:00 बजे ग्राम पंचायत रक्कड़ और दोपहर बाद 3 बजे ग्राम पंचायत चौली और 24 जनवरी को सुबह 10:00 बजे ग्राम कठियाड़ा और दोपहर डेढ़ बजे गाँव मनियाला में लोगों से रुबरु होंगे.