बिलासपुर(घुमारवीं). 17 वर्षीय नाबालिग के अपहरण करने का मामला दर्ज किया गया है. लड़की के पिता ने घुमारवीं थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि 14 नवंबर को उसकी बेटी कहीं गई थी पर वह घर वापस नहीं आई. शिकायतकर्ता ने शक जताया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बेटी का अपहरण कर ले गया है. घुमारवीं थाना पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है. घुमारवीं के डीएसपी राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है.