बिलासपुर(घुमारवीं). प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को घुमारवीं ब्लॉक कांग्रेस से चार लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया. निकाले गए लोगों पर आरोप हैं कि ये लोग 6 साल से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. सुभाष ठाकुर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है जो कि हटबाड़ वार्ड से जिला परिषद सदस्य हैं. एडवोकेट रोशन लाल भारद्वाज, रवि ठाकुर व पूर्व में मंत्री रहे रंगीला राव के भांजे कमल राव भी पार्टी से बेदखल किए गए हैं.
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले युवा जिला परिषद सदस्य सुभाष ठाकुर ने 2017 विधानसभा चुनाव टिकट के लिए भी अपनी दावेदारी पेश की थी. वह हमीरपुर संसदीय लोकसभा क्षेत्र के यूथ कांग्रेस महासचिव थे तथा सोनिया गांधी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भी थे. जब इस बारे में सीपीएस राजेश धर्माणी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पार्टी अध्यक्ष की तरफ से यह सूचना जारी की गई है.