बिलासपुर. बीते सोमवार को ‘काबिल’ अभिनेत्री यामी गौतम बिलासपुर पहुंची. जहां उन्होंने गोबिंद सागर झील के किनारे जाकर अपने भाई-बहनों के साथ बचपन की यादों को ताजा किया. यामी ने सतलुज नदी की एक वीडियो और फोटो के अपने इस्टाग्राम एकाउंट में शेयर भी की है. जिसे उनके प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं.
यहां यामी ने पूरा समय रिश्तेदारों के साथ बिताया. रिश्तेदारों के मुताबिक वह बीते रविवार को बिलासपुर पहुंच गई थी, कुछ समय बिताने के बाद वह ज्वाला जी चली गईं. मंगलवार को यामी अपने माता के साथ सुबह नयना देवी के लिए रवाना हो गई. नयना देवी में उन्होंने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की. हालांकि उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाने से इंकार किया और पत्रकारों से बातचीत नहीं की. यामी बॉलीवुड के साथ-साथ तेलगू, तमिल, कन्नड़,व मलयालम व पंजाबी फिल्मों की चर्चित चेहरा हैं.
उन्होनें साल 2009 कन्नड़ फिल्म ‘उल्लास-उत्साह’ के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा. लेकिन, बॉलीवुड में यामी की एंट्री वर्ष 2012 में ‘विक्की डोनर’ फिल्म से हुई थी. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई. अभी हाल ही में उनकी फिल्म ‘काबिल’ रिलीज हुई है, जिसमें वह ऋतिक रोशन के साथ नजर आईं. इस फिल्म में उन्होंने एक नेत्रहीन लड़की का किरदार निभाया था. उनके किरदार की लोगों ने खूब तारीफ कि थी.