शिमला. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु मिश्रा ने कौल सिंह ठाकुर द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर की गई टिप्पणी को आवांछित, गलत, हार की हताशा में दिया गया बयान ठहराया है. उन्होंने कहा कि कौल सिंह ठाकुर ना तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को जानते हैं, ना ही उन्हें संघ की कार्य पद्धति पता है.
आगे उन्होंने कहा कि संघ देश ही नहीं विश्व का सबसे बड़ा संगठन है जो केवल समाज में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है, लेकिन वो अपनी और बेटी की हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.
हिमांशु मिश्रा ने कहा है कि कौल सिंह ठाकुर भारतीय जनता पार्टी की चिंता छोड़ अपनी खुद की चिंता करें, जनता कांग्रेस और वीरभद्र सिंह ने उन्हें नकार दिया है. धूमल भाजपा के वरिष्ठतम नेता है और कौल सिंह उन पर किसी प्रकार की टिप्पणी करने से पहले अपने व्यक्तित्व को खंगाल लें.
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत देकर जिताया है और जनता के मत से बड़ा कोई मत नहीं होता लगता है.