शिमला. भाजपा और कांग्रेस के नेता अपने दल बल के साथ दिल्ली में डटे है। दोनों राजनीतिक दल दो दिनों में प्रत्याशियों की सूची जारी करेंगे।
आज दिल्ली में हो रही कांग्रेस की बैठक
कांग्रेस की बैठक दिल्ली में आज हो रही है। हिमाचल प्रदेश के प्रभारी सुशील कुमार शिंदे, सह प्रभारी रंजीता रंजन और कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है। राहुल गांधी के साथ इन सभी नेताओं की बैठक होगी। जिसमें उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे। कांग्रेस की यदि बात करें तो सीएम वीरभद्र सिंह ठियोग से चुनाव लड़ने का मन बना चुके है ।
शाम को चंडीगढ़ में भाजपा की बैठक
उधर भाजपा बैठक आज शाम 5 बजे के बाद चंडीगढ़ में होना निर्धारित है। बैठक में भाजपा के कई नेता शामिल होंगे। गुजरात दौरा छोड़ कर सांसद अनुराग ठाकुर भी बैठक में शामिल होने पहुंचेंगे। टिकट आवंटन को लेकर इसमें फाइनल होना है। बताया जा रहा है कि भाजपा अब तक 40 प्रत्याशियों पर नाम फाइनल कर चुकी है, जबकि शेष 28 सीटों पर आज नाम फाइनल करेगी। इसके बाद यह सूची हाईकमान को भेजी जाएगी और रविवार या सोमवार तक पार्टी अपने प्रत्याशियों की अन्तिम सूची सार्वजनिक करेगी। भाजपा अपने मुख्यमंत्री कैंडिडेट का नाम भी सामने रख सकती है।
भाजपा और कांग्रेस दोनों में ही टिकट दावेदारों की संख्या अच्छी-खासी है. उम्मीदवारों के नाम को लेकर बैठक में खासी माथापच्ची हो सकती है, क्योंकि नामांकन में कुछ ही दिन बचे हैं और कांग्रेस, भाजपा को अपने ऐसे 68 योद्धा मैदान पर उतारने होंगे जो प्रतिद्विंद्वी पार्टी के नेताओं को मात दे सके।