ऊना(चिंतपूर्णी). चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक बलवीर सिंह ने पंचायत टाइम्स से विशेष बातचीत में कहा है कि चिंतपूर्णी के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के साधनों का सृजन करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
सरकारी या निजी दोनों ही क्षेत्रों में बेरोजगार के लिए प्रयासरत रहेंगे. उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी में रोजगार की अपार संभावनाएं है. इसके लिए वो बागवानी, कृषि और पर्यटन को बढ़ावा देने के अवसर पैदा करेंगे.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल को इंस्ट्री में जीएसटी में राहत दी है. यह हिमाचल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी देन है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है की इससे यहां पर कई बड़े इन्वेस्टर्स और उद्योगिक इकाइयां आएंगी, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि अम्ब कस्बा बढ़े शहरों की दौड़ में शुमार हो रहा है, लेकिन अभी भी अम्ब को एक ग्राम पंचायत का दर्जा ही प्राप्त है. अम्ब को हमेशा ही राजनीति का शिकार होना पड़ा है. जिसके कारण इसे मात्र ग्राम पंचायत के दर्जे तक ही सीमित रखा गया है.
आगे उन्होंने कहा कि अम्ब कस्बे का सम्पूर्ण विकास हो सके इसके लिए सबसे पहले अम्ब पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा की यहां कानून का शासन बहाल करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. राजनैतिक सरक्षण के चलते अम्ब क्षेत्र नशे की हब बन चुका है. यहां के युवाओं का भविष्य बर्बाद न हो इसके लिए नशा माफिया पर भी तुरन्त शिकंजा कसा जाएगा.