कांगड़ा. आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कांगड़ा में आयोजित ‘युवा हुंकार रैली’ में शामिल हो रहे हैं. रैली का मुख्य फोकस युवाओंं को पार्टी से जोड़ने पर है. अपने संबोधन में अमित शाह हिमाचल में पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में घोषणा कर सकते हैं. रैली में हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं. साल के अंत तक हिमाचल में विधान सभा चुनाव होने हैं, यह रैली भाजपा के चुनाव प्रचार को दिशा दे सकती है.
भाजपा के टिकट वितरण के लिए भी यह रैली अहम मानी जा रही है. स्थानीय नेताओं ने टिकट बांटने के लिए दवाब बनाना शुरू कर दिया है. भाजपा से टिकट चाहने वालों में पुराने नेताओं के साथ-साथ पूर्व सरकारी अधिकारी, समाजसेवी से लेकर बड़ी संख्या में युवा उद्यमी लाइन में लगे हैं. इसे देखते हुए भाजपा आलाकमान कुछ नए चेहरों को पार्टी का टिकट दे सकते हैं.
अपडेट 1. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तय समय से दो घंटे की देरी से रैली स्थल पहुंचे.
अपडेट 2.आयोजित की गई इस रैली में टिकट के चाहवानों द्वारा कोई भी शक्ति प्रदर्शन नहीं किए गए.
अपडेट 3. भाजपा नेता सतपाल सत्ती ने बड़ी संख्या में युवाओं के जुटने की उम्मीद जतायी है. भीड़ के मद्देनजर शहर के ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. रैली के अंतिम समय में मंच पर कुर्सियां बढ़ायी गई हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा नेताओं को मंच पर जगह दी जा सके.
अपडेट 4. शिमला के सांसद और भाजपा नेता नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने केन्द्र सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है.
अपडेट 5. हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार माफिया राज का अड्डा बन गया है. गुड़िया गैंगरेप और हत्या मामले को उठाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में केवल महिलाओं का शोषण और बच्चों का अपहरण हुआ है और मुख्यमंत्री कहते रहे हैं कि ये सब घटनाएं चलती रहती हैं. केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर रेलवे लाइन भी केन्द्र सरकार की देन है. उन्होंने अपने भाषण में टोपी प्रकरण को भी उठाया, कहा कि यह प्रदेश का अपमान है. रैली को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनावों के समय बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान करके युवा वर्ग के साथ भद्दा मजाक किया है.
अपडेट 6. भाजपा नेता शांता कुमार ने दावा किया कि हम सभी सीट जीतकर सरकार बनाएंगे.
अपडेट 7. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अमित शाह का स्वागत करते हुए कहा कि 11 करोड़ की सदस्यों की पार्टी को चलाने और बनाने का सारा श्रेय प्रधानमंत्री और अमित शाह को जाता है. विभिन्न राज्यों में हाल में बने भाजपा के सरकार के नामों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि अब हिमाचल में भी हम सरकार बनाएंगे.