ऊना. ऊना मुख्यालय पर जल्द ही मिनी सचिवालय, मातृ-शिशु अस्पताल, रेस्ट हाउस, पार्किंग और दुकानों का काम शुरू होगा. ऊना मुख्यालय पर होने वाले विकास कार्यों के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने प्रशासनिक अधिकारीयों के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया और अधिकारीयों को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए.
सीएम दौरे के दौरान होंगे शिलान्यास
सत्ती ने बताया कि फरवरी में होने वाले सीएम जयराम ठाकुर के ऊना दौरे के दौरान इन सभी विकासात्मक योजनाओं के शिलान्यास करवाएं जायेंगे. बेशक ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती चुनाव हार चुके है और चौथी बार विधायक बनने से महरूम रह गए हो. बाबजूद इसके भी ऊना विधानसभा क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए सत्ती पीछे नहीं रहना चाहते है. प्रदेश में अपनी सरकार से ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाने का पाले सत्ती ने कमर कस ली है.
सत्ती ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर आज ऊना मुख्यालय पर होने वाले विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारीयों को शीघ्र ही सभी औपचारिकताएं पूरी करके सीएम जयराम के ऊना दौरे के दौरान इन योजनाओं के शिलान्यास करवाने के निर्देश दिए. कांग्रेस के पांच बर्ष के कार्यकाल में ऊना सदर का विकास ठप्प हो गया था. जिसे अब गति दी जाएगी.