मंडी(सुंदरनगर). हिमाचल में इस समय चुनावी शंखनाद हो चुका है और सभी पार्टियाँ प्रचार करने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. भाजपा के पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर ने कांग्रेस की रैली को फ्लॉप करार दिया है. प्रधानमंत्री मोदी की बिलासपुर रैली के बाद कांग्रेस ने छोटी काशी मंडी के पड्डल मैदान में शनिवार को ‘विकास से विजय की ओर’ रैली का आयोजन किया था.
रूप सिंह ने कांग्रेस पार्टी द्वारा किये गये दावे को फेल करार दिया है. कांग्रेस सरकार के बड़े-बड़े नेताओं ने दावा किया था कि कांग्रेस की यह रैली प्रधानमंत्री की बिलासपुर रैली से चार गुना बड़ी होगी. इस पर रूप सिंह ने कहा कि शनिवार को रैली के दौरान मैदान में लगायी गयी कई कुर्सियां खाली रह गयी थी.
रूप सिंह ठाकुर ने कहा की राहुल गांधी की मंडी रैली में लोगों की जगह परिवहन निगम की बसों की भीड़ जुटाई गई थी. उन्होंने कहा कि रैली के लिये परिवहन निगम की 600 बसें बुक करने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. कई रुट पर बसें नहीं चलने से बच्चे स्कूल तक नहीं जा पाये. रूप सिंह ने कहा कि कांग्रेस रैली में भीड़ नहीं जुटा पायी जिसका मतलब है कि आने वाले चुनावो में कांग्रेस का हिमाचल से पूरी तरफ से सफाया होने वाला है.