बिलासपुर(घुमारवीं). नगर परिषद नम्बर पांच में भाजपा को भारी विरोध का सामना करना पड़ सकता है. सारा मामला कूड़ा संयंत्र लगाने का है. दरसल जो जगह इसे लगाने के लिये चुनी गयी है वो लोगों के रहने की जगह से काफी नजदीक है. कूड़ा संयंत्र लगाने की चिन्हित जमीन के नजदीक ही 3 स्कूल हैं. इसी लिये ग्रामीण इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं. इसी मुद्दे पर बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा का जोरदार विरोध किया गया. खास बात यह है कि विरोध करने वाले खुद भाजपा समर्थक रह चुके हैं.
नगर परिषद के वार्ड नम्बर पांच के निवासीयो की बैठक ग्राम सुधार समिति के प्रधान श्याम लाल शर्मा की अध्यक्षता में संपन हुयी. बैठक में बजोहा के लोगों को आ रही समस्याओं के ऊपर चर्चा की गयी. बैठक में मौजूद लोगों ने भाजपा के उन नेताओं को आड़े हाथों लिया जो कूड़ा संयंत्र पर राजनीति कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि ऐसी झूठी खबर भी फैलायी जा रही है कि कूड़ा संयंत्र का भूमि पूजन हो गया है. लोगों ने कहा कि भाजपा नेता इस ख़बर की तस्वीर की सच्चाई बताए, नहीं तो हमारा विरोध प्रदर्शन और उग्र हो जायेगा.
गांववालों ने यह दावा किया है कि जिस स्थान पर कूड़ा संयत्र बनने वाला है, उस स्थान से घरों की दूरी दस मीटर भी नहीं है, जो नियम के खिलाफ़ है. भाजपा के नुमाईंदो को यह भी कहा कि बजोहा मे नब्बे प्रतिशत लोग भाजपा के समर्थक हैं. वह सभी चुनावों का बहिष्कार करेगें. सभी बजोहा निवासी उसी उम्मीदवार के लिये वोट डालेंगे जो इस मुद्दे पर लोगों का साथ देंगे.
स्थानीय लोगों ने कहा कि बजोहा में तीन बड़े स्कूल हैं जिनमे लगभग पांच हजार बच्चे पढ़ते हैं. जो कूड़ा संयंत्र बनने वाला है उससे लगभग सौ मीटर की दूरी पर यह स्कूल हैं. नगर परिषद के विरुद्ध स्थानीय लोग कोर्ट में भी गये थे, तो उस समय के कार्यकारी अधिकारी ने कोर्ट में शपथ पत्र पर लिख कर दिया था कि इस स्थान पर कूड़ा नही फैंकेंगे. जिसकी कॉपी स्थानीय लोगों के पास है. इस मुद्दे पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि जहाँ भी कूड़ा संयंत्र बनाया जायेगा वह नियम के अनुसार ही होगा.