नाहन. प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. बीजेपी प्रदेश भर में महासंपर्क अभियान शुरु करने जा रही है. जिसके जरिए बीजेपी जहाँ केंद्र सरकार की योजनाओं को आम आदमी तक ले जाने की योजना बना रही है. वहीं, इस दौरान प्रदेश सरकार की नाकामियों को भी जगजाहिर करेंगी. इसी कड़ी में नाहन में बीजेपी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. जिसमें बीजेपी के प्रमुख प्रवक्ता राजीव बिंदल विशेष रूप से मोजूद मौजूद रहे. बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में माफिया व भ्रष्टाचारी सरकार काम कर रही है. यह सरकार युवा विरोधी और किसान विरोधी सरकार रही है. केंद्र की मोदी सरकार हिमाचल को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है. मगर प्रदेश में एक निक्कमी सरकार है. जो राज्य की जनता का विकास नहीं चाहती.