नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश और गुजरात में लगभग सभी सीटों के नतीजे आ गये हैं. दोनों ही राज्यों में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है. एग्जिट पोल में भी दोनों ही राज्यों में बीजेपी के सरकार बनाने की बात कही गई थी. हालांकि गुजरात में एग्जिट पोल के आंकड़ों के हिसाब से बीजेपी कम सीट लाई है.
कांग्रेस ने गुजरात में 80 सीटें जीतकर बीजेपी को कड़ी टक्कर दी. लेकिन सूरत में बीजेपी ने 16 में से 15 सीट हासिल कर कर कांग्रेस को पछाड़ दिया. सूरत में व्यापारी वर्ग ज्यादा है. कांग्रेस की इन सीटों पर पूरी नजर थी कि वह जीएसटी के मुद्दे को भुना सके. लेकिन शायद उनका ‘गब्बर सिंह टैक्स’ का नारा कारगर साबित नहीं हुआ. बीजेपी ने 99 सीटें हासिल की.
हिमाचल प्रदेश
अनुमानों के मुताबिक बीजेपी ने यहां पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है. भाजपा ने यहां 44 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस के खाते में 21 सीट गई है. हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों के लिए 9 नवंबर को मतदान हुआ था. जिसके बाद फैसले के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.
बिना दूल्हे की बारात
हिमाचल विधानसभा 2017 का चुनाव दिग्गजों के लिए कतई अच्छा साबित नहीं हुआ. कई दिग्गजों को इस चुनाव में मुंह की खानी पड़ी. चुनावी मैदान में दिग्गजों के क्लीन बोल्ड होने की फेहरिस्त लंबी है.
अगर हारने वाले दिग्गजों की लिस्ट टटोली जाए तो सबसे पहला नाम आता है बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल का. धूमल को तकरीबन तीन हजार वोटों से शिकस्त झेलनी पड़ी. एक समय था जब बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा न घोषित किए जाने पर कांग्रेस ने तंज कसा था कि बीजेपी बिना दूल्हे की बारात निकाल रही है. जिसके बाद भाजपा ने प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर पेश किया था.
अब चुनावी नतीजे आ जाने के बाद बीजेपी की हालत बिना दूल्हे के बारात सी हो गई है. क्योंकि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी जीत दर्ज करने में तो सफल हो गई है. लेकिन प्रेम कुमार धूमल की हार हुई है.
इसके अलावा ऊना से सतपाल सिंह सत्ती, कुल्लू से महेश्वर सिंह, जोगिन्द्रनगर से गुलाब सिंह ठाकुर, नगरोटा से जीएस बाली, द्रंग से कौल सिंह, देहरा से रविंदर सिंह और बल्ह से प्रकाश चौधरी जैसे दिग्गजों को हार का मुंह देखना पड़ा.
गुजरात
इस जीत के साथ बीजेपी ने लगातार छठी बार गुजरात में सरकार बनाई है. बीजेपी के लिए यह जीत आसान नहीं थी. उनके सामने अल्पेश, जिग्नेश और हार्दिक की तिकड़ी मजबूती के साथ दीवार बनकर खड़ी हुई थी. बीजेपी गुजरात को अपने साख की लड़ाई बना चुकी थी. जिसके लिए उसने अपने पूरे कबिनेट मंत्री गुजरात चुनाव प्रचार में लगा दिए थे. जिसके बाद सोमवार को अंत में जीत बीजेपी की ही हुई.
गुजरात में बीजेपी ने 99 सीटों पर कब्जा किया. जबकि कांग्रेस ने कड़ी टक्कर देते हुए 80 सीट हासिल की. कांग्रेस का साथ दे रहे जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकोर ने जीत दर्ज की. वहीं हार्दिक पटेल के 2 सहयोगियों ने भी जीत दर्ज की है.