शिमला : हिमाचल भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के की बैठक शिमला में आयोजित की गई. बैठक के पहले दिन प्रथम सत्र में भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक सुरेश भारद्वाज जी ने प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ ’’निंदा प्रस्ताव’’ पारित किया. भाजपा की किसी भी प्रदेश कार्यसमिति में यह पहला अवसर था जब प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर इस तरह का ’’निंदा प्रस्ताव’’ पारित किया हो. प्रस्ताव का अनुमोदन भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती रितु सेठी ने किया.
भाजपा कार्यसमिति के इस निंदा प्रस्ताव ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को काला अध्याय करार दिया गया और कहा कि इस दौरान प्रदेश में विकास कार्य ठप रहे और जनता की समस्या का समाधान नहीं हुआ. भ्रष्टाचार और माफियाराज का बोलबाल रहा. गुड़िया प्रकरण में प्रदेश की जनता के द्वारा आवाज उठाये जाने के बाद भी सरकार आरोपियों को बचाते रहने का प्रयास करते रही. मुख्यमंत्री के फेसबुक अकांउट में पहले दोषियों की फोटो वायरल होना और फिर उन्हें हटा लेना दर्शाता है कि प्रदेश सरकार के दबाव में पुलिस प्रशासन यह सब कर रहा है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उनका परिवार भ्रष्टाचार के मामलो में जमानत पर है. जिसके कारण प्रदेश आज पूरे देश में कलंकित हुआ है.भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार एवं माफियाराज सम्बन्धी काले कारनामो का आरोप-पत्र 24 दिसम्बर, 2016 को महामहिम राज्यपाल महोदय को सौंपा था, परन्तु प्रदेश सरकार द्वारा उस पर कोई कार्यवाही न करना दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी के लिए भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं है.
मुख्यमंत्री का बयान शर्मनाक
इस कार्यसमिति में मुख्यमंत्री के उस बयान को लेकर भी चर्चा कि गई जिसमें उन्होंने यह कहा था कि ऐसे घटनाएँ होती रहती है. यह सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है.
जनता को जागरूक और प्रदेश सरकार को उखाड़ने का संकल्प
कार्यसमिति ने वर्त्तमान भ्रष्टसरकार के खिलाफ जनता को जागरूक करने का निर्णय लिया और इस भ्रष्ट एवं निक्कमी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता पार्टीसंघर्ष करती रहेगी.