नई दिल्ली. आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने दावा किया है कि गाय के गोबर से सैनिकों के लिए बंकर बनाया जा सकता है. ये बातें उन्होनें फोरम फॉर अेवरनेस ऑफ नेशनल सिक्योरिटी के एक आयोजन में कही. उन्होनें गाय के मांस को जहर करार दिया और गाय के मूत्र से कैंसर के ठीक होने की बात कही.
इन्द्रेश ने कहा कि गाय, ज़हर अपने पास रख लेती है और हमें दूध व गोबर देती है. उन्होने कहा कि आम आदमी गोबर का इस्तेमाल सीमेंट की तरह करते आ रहे है. उन्होनें कहा कि गाय को मारने की अनुमति कोई भी धर्म नहीं देता है.
इन्द्रेश ने कहा कि दुनिया की 90 फीसदी आबादी गाय का दूध पीती है इसलिय गाय मानवता की मां है. यह सवाल पूछे जाने पर कि क्या वे गाय का मांस खाने से लोगों को रोक रहे हैं उन्होनें कहा कि वे सिर्फ सच्चाई बता रहे हैं. तंबाकू जहर है फिर भी लोग उसे खाते हैं. वे बस गाय का मांस खाने वाले लोगों के लिए वे प्रार्थना कर सकते हैं.
इससे पहले मुस्लिम राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के इफ्तार पार्टी में उन्होनें रमजान के दौरान मुसलमानों से मांस छोड़ने की अपील की थी. उन्होने कहा था कि मांस बीमारी है और दूध इलाज है. तीन तलाक के मुद्दे पर उनका बयान आया था कि जब तलाक को अल्लाह ने पाप माना है तो तीन तलाक महापाप है.
यह इफ्तार पार्टी जामिया मिलिया इस्लामिया में आयोजित किया गया था. इस दौरान छात्रों ने इंद्रेश के विरोध में नारे लगाये थे. हलांकि कार्यक्रम के दौरान उन्होने साम्प्रदायिक सद्भाव बढ़ाने की बात कही थी.