कश्मीर के गुलबर्ग में रविवार को केबल कार हादसे में 7 लोगों की मौत हो गयी. यह हादसा दो गंडोला टावरों के बीच केबल कार की रस्सी पर पेड़ के गिरने से हुई. तेज आंधी में पेड़ उखड़ गया और रस्सी पर गिर गया. इसके बाद केबल कार सैकड़ों फीट की उंचाई से नीचे गिर गई. कश्मीर में इस तरह की हादसा पहली बार हुई है.
मृतको में चार एक ही परिवार के हैं. मृतकों की पहचान दंपति, जयंत अंद्रासकर, मनशिया आंद्रासकर और उनके दो पुत्रियों के रूप में हुई है. ये चारों दिल्ली के शालीमार बाग के रहने वाले बताये जा रहे हैं. बाकी तीन मृतक कश्मीर के स्थानीय निवासी बताये जा रहे हैं.
पेड़ के गिरने के बाद केबल कार की तार टूट गयी, जिससे 150 के करीब लोग फंस गये. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से फंसे हुए लोगों को निकाला.
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है और हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की गई है.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उन्होंने ट्वीट किया, ‘ यह खबर भयावह है. ऐसे में सवाल उठता है कि तेज हवाओं में केबल कार संचालन क्यों बंद नहीं किया गया. यह मानक संचालन प्रक्रिया है.