कुल्लू. व्यापक पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान-2018 का प्रथम चरण 28 जनवरी से 30 जनवरी 2018 तक आयोजित किया जा रहा है. इस टीकाकरण अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ने जिला कुल्लू में 0-5 वर्ष की आयु वर्ग के 35383 अनुमानित बच्चों को चार सौ टीकाकरण बूथों में पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.
उक्त अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए 1600 बूथ कर्मचारी और 89 सुपरवाईजर/पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. 28 जनवरी को टीकाकरण बूथ पर प्रातः 9 बजे से 4 बजे सांय तक पोलियों की दो बूंदे पिलाई जाएगी. 29 और 30 जनवरी को छूटे हुए बच्चों को घरों में जाकर पोलियों की दवाई पिलाई जाएगी. ताकि कोई भी 0-5 वर्ष का बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रह सके. जिला के सभी पांचों स्वास्थ्य खंडों में के सभी पांचों स्वास्थ्य खंडों में इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभाग ने आईसीडीएस, शिक्षा, एचआरटीसी और पुलिस विभाग से भी सहयोग मांगा गया है.
उन्होंने 0-5 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों से अनुरोध करता है कि 28 जनवरी को अपने बच्चों को अवश्य नजदीकी पल्स पोलियो बूथ में ले जाकर दो बूंद पोलियो पिलाकर देश को पोलियो मुक्त बनाने में सहयोग दें.