बड़सर (हमीरपुर). हमीरपुर जिले की बड़सर विधानसभा सीट से लोक गठबंधन पार्टी के प्रत्याशी विनोद ठाकुर का सोमवार की सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई. विनोद की उम्र 37 वर्ष बताई गई है. युवा प्रत्याशी की असमय मृत्यु से समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में कोहराम मचा हुआ है. दूसरी तरफ, इस सीट पर चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने की अब तक कोई जानकारी नहीं है.

बड़सर के विजर गांव के रहने वाले विनोद पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे. बड़सर में उनका ऑटो पार्ट्स का व्यवसाय है. कार्यकर्ताओं के मुताबिक, सोमवार की सुबह वह जनसंपर्क पर निकलने की तैयारी कर रहे थे. नहाते समय उन्हें अटैक पड़ा. बड़सर के रिटर्निंग आफिसर धनवीर ठाकुर ने इसकी रिपोर्ट चुनाव ऑबजर्वर को भेज दी है, इसके साथ ही उन्होंने नायब तहसीलदार को विनोद ठाकुर के घर भेजा था.
रिटर्निंग आफिसर धनवीर ठाकुर ने बताया कि लोक गठबंधन पार्टी चूंकि हिमाचल में मान्यता नहीं रखती है इसलिए ऐसी स्थिति में चुनाव रद नहीं होने की संभावना है. फिर भी यह निर्णय हमारे हाथ में नहीं, हमने रिपोर्ट भेज दी है.