पुलिस थाना बंगाणा के तहत थानाकलां में एक कार अनियंत्रित होकर 50 फुट खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार और चार दिन के नवजात शिशु सहित पांच लोग ज़ख़्मी हुए हैं. सभी को उपचार के लिए बंगाणा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक रीना कुमारी पत्नी संजीव निवासी डोहगी की चार दिन पहले क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में डिलीवरी हुई थी. चार दिन चिकित्सकों की देख-रेख में रहने के बाद बुधवार दोपहर उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. रीना अपने चार दिन के नवजात शिशु और परिजनों के साथ कार सं एचपी 33ए 3821 में सवार होकर घर जा रही थी. थानाकलां में पहुंचने पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में सवार नवजात शिशु, रीना कुमारी, संजीव कुमार, उर्मिला देवी व चार वर्षीय महक घायल हुए हैं.
स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बंगाणा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मालूम हो कि, सभी की हालत खतरे से बाहर है. डीएसपी हैडक्वार्टर ऊना कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.