मंडी(सरकाघाट, सजाओपीपलु पंचायत). उपमण्डल की सजाओपीपलु पंचायत के भराड़ी कस्बे में एक शराब के विक्रेता ने तोड़फोड़ और अभद्रतापूर्ण व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रटकेल निवासी राजेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि शनिवार की शाम 7.30 बजे के करीब जब वह अपने शराब के ठेके पर बैठा था तो उस वक्त हल्कू राम उसकी दुकान में आया और अभद्रतापूर्वक व्यवहार करने लगा.
राजेश के रोकने पर हल्कू राम ने दुकान पर तोड़-फोड़ शुरू कर दी. मौके पर दूसरे लोगों ने भी रोकने का प्रयास किया तो उसके गांव वाले भी वहां आ गए और सभी ने मिलकर दुकान के काउंटर को तोड़ दिया और दूसरे सामान को भी नुकसान पहुंचाया. शिकायतकर्ता ने आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है. डीएसपी कर्ण गुलरिया ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच चल रही है, दोषियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जायेगा.