सोलन (कसौली). कसौली विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के कुछ सदस्यों के नाम पार्टी विरोधी कार्य करने के लिए हाइकमान को भेजे गए हैं. जिनके नाम भाजपा हाईकमान को भेजे गए हैं. उन सभी कार्यकर्ताओं ने रविवार को सोलन के पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल कंबोज की अगवाई में पत्रकारवार्ता कर विधायक व भाजपा के प्रत्याशी डॉ. राजीव सहजल पर अनेक गंभीर आरोप लगाए.
उन्होंने कहा कि विधायक ने बिना किसी तथ्यों के जमींनी स्तर के कार्यकर्ताओं पर दोषारोपण किया है. जिसका खामियाजा राजीव सेहजल को भुगतना पड़ेगा. चुनाव परिणाम से पहले ही विधायक अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. वह अपनी नाकामी छुपाने के लिए सारा दोष कार्यकर्ताओं पर डाल रहे है. उन्होंने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं के साथ षडयंत्र रचा गया है वह सभी जल्द ही कोर्ट में क्रीमिनल डिफरमेशन की कार्रवाई अमल में लाएंगे व मानहानी का दावा ठोकेंगे.
सभी कार्यकर्ताओ ने दावा किया कि चुनाव परिणाम में यह बात साबित हो जाएगी कि चुनाव विरोधी कार्य किसने किया है. उन्होंने कहा कि जिन जिन सदस्यों के नाम पार्टी विरोधी कार्य करने के लिए हाइकमान को भेजे गए हैं उन सभी के बूथों से पार्टी को लीड मिलेगी.