नई दिल्ली. सिंडिकेट बैंक के पूर्व चेयरमैन एसके जैन पर सीबीआई ने 2014 में कथित रूप से सवा करोड़ रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.
जैन पर आरोप है कि प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के दो करोड़ डॉलर के विदेशी वाणिज्यिक ऋण के प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने के एवज में बिचौलिये चार्टर्ड अकाउंटेंट से रिश्वत ली थी. पटियाला हाउस स्थित विशेष अदालत के समक्ष हाल ही में दाखिल आरोप पत्र में सीबीआई ने प्रकाश इंडस्ट्रीज लि. (पीआईएल) के सीएमडी, कंपनी के सलाहकार, चार्टड अकाउंटेंट और जैन के परिवार वालों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है.
सीबीआई ने एसके जैन को 2014 में एक रिश्तेदार से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. अब जांच के दौरान सीबीआई ने दावा किया है कि पीआईएल के बिचौलिए चार्टेड अकाउंटेंट ने जैन को 1.24 करोड़ रूपये रिश्वत के तौर पर दी थी.