नई दिल्ली. लालू यादव पर भ्रष्टाचार का एक पुराना मामला फिर आफत बन गया है. CBI ने इस बार उन्हे तेजस्वी यादव के साथ समन किया है. इस बार उन्हे IRCTC के दो होटलों की देख-रेख का जिम्मा एक निजी फर्म को देने के मामले में हुए भ्रष्टाचार के बाबत पूछ-ताछ के लिये बुलाया गया है.
CBI अधिकारियों ने लालू यादव को 11 सितंबर को और तेजस्वी यादव को 12 सितंबर को समन किया है। सीबीआई के मुताबिक, रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने होटल बीएनआर रांची और होटल बीएनआर पुरी की जिम्मेदारी विनय और विजय कोचर के मालिकाना हक वाले सुजाता होटल को सौंपी थी और बदले में तीन एकड़ जमीन रिश्वत में ली थी। यह सारा लेन-देन एक बेनामी कंपनी के मार्फत किया गया था. इस केस में दाखिल FIR के मुताबिक, यह बेनामी कंपनी ‘डिलाइट’ थी.
CBI ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेम चंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।