बारां : केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की ओर से जिले के बांसथूनी गाँव में शुक्रवार को जन चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख नन्दलाल सुमन ने ग्रामवासियों को स्वच्छता का संकल्प लेने को कहा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें गाँव के समग्र विकास के लिए संकल्पित है. वहीं केंद्र सरकार के द्वारा चलाये जा कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभ हुआ है और इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को उठाना चाहिए. इस दौरान उज्जवला योजना के तहत दो महिलाओं को गैस सिलिंडर भी प्रदान किया गया .
कार्यक्रम के दौरान लगाये गये विभिन्न स्टॉल
इस कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, रूडसेट, डाक विभाग, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, आर.एस.एल.डी.सी., एच.पी.सी.एल., स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये तथा आम लोगों को केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.