नई दिल्ली। बेंगलुरू की मुखर पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट मांगी है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मसले पर रपट मांगी है। मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार से इस मामले के बाबत हर तथ्य को उजागर करते हुए रिपोर्ट मांगी है.
गौरतलब है कि, गौरी लंकेश की हत्या के बाद उनके भाई इंद्रजीत लंकेश ने टीवी चैनलों पर खुलासा किया था कि उनकी बहन को नक्सलियों की तरफ से लगातार धमकी भरे खत मिलते रहते थे, लंबे समय से उनकी जान पर खतरा बना हुआ था. कर्नाटक सरकार ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच के लिये आज विशेष जांच दल का गठन करने का फैसला किया है। इस बीच सोशल मीडिया पर पत्रकार की मौत को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हत्याकांड की तीखी आलोचना की है. मालूम हो कि गौरी लंकेश ने कन्नड़ भाषा में निकलने वाली अपनी पत्रिका ‘गौरी लंकेश पत्रिके’ के अंतिम संपादकीय में कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के पक्ष में खुल कर लिखते हुए ‘फेक न्यूज’ की राजनीति करने वालों को बेनकाब किया था.