धर्मशाला. बीते शुक्रवार को सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अध्यापक अपनी मांगों को लेकर कुलपति के पास गये थे.
इसके साथ यहां पर मीडिया को भी कवरेज के लिए बुलाया गया था. इस दौरान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति जे.सी रांगडा एक निजी न्यूज चैनल के कैमरामैन से उलझ गये और बदसलूकी करने लगे. रांगडा ने यहाँ तक कह डाला की यहाँ आने से पहले अनुमति लेकर आओ, नहीं तो बाहर जाओ, इतने में उन्होने कैमरामैन को धक्का तक दे डाला.
अध्यपक बताने वाले थे कमियां
अध्यापक कुलपति जे.सी रांगडा नाकामियाँ मीडिया को बताने वाले थे. रजिस्ट्रार ने न तो मीडिया से बात की और न ही अध्यापकों की बात सुनी. अगर ऐसा ही माहौल बन गया तो सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी कैसे चलेगी?
अध्यापकों का कहना है कि आज तक उन्हें कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं दी गयी, न तो अध्यापकों के लिए मेडिकल की सुविधा है और न ही बच्चों को, न ही किसी का इंश्योरेंस करवाया गया है. किसी भी अध्यापक की कोई पदोन्नति नहीं हुई है और न ही किसी के वेतन में इजाफा हुआ है. जबकि वीसी और रजिस्ट्रार ने अपने वेतन में बढ़ोत्तरी कर ली है. जिसके लिए उन्हे रिकवरी के लिए भी बोला गया है.