नई दिल्ली. कासगंज में हुई हिंसा और चन्दन गुप्ता की हत्या के विरोध में हिंदुत्ववादी संगठनों बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद् ने आज उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर तिरंगा यात्रा निकली और प्रदर्शन किये. बुधवार को आगरा में विहिप और बजरंग दल ने संजय प्लेस में शहीद स्मारक से कलक्ट्रेट तक तिरंगा यात्रा निकली, हालाँकि प्रशासन ने बीच में ही उनसे ज्ञापन लेकर यात्रा को समाप्त करा दिया. वहीँ फिरोजाबाद जिले में तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर बजरंग दल वालों की प्रशासन से झड़प भी हुई.
सलीम गिरफ्तार
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने कासगंज मामले में बड़ी सफलता दर्ज करते हुए चन्दन गुप्ता हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया. फरार चल रहे सलीम को जिले से ही एसटीएफ ने गिरफ्तार किया. प्रदेश के कासगंज में 26 जनवरी को आपत्तिजनक नारों और रास्ता देने के विवाद को लेकर दो समुदायों में झड़प हो गयी थी जिसमें एक युवक चंदन गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद शहर में हिन्दू-मुस्लिम दंगे भड़क उठे थे. पुलिस की मानें तो सलीम ने ही छत से चन्दन पर गोली चलायी थी जिससे उसकी मौत हो गयी थी.