कांगड़ा(बैजनाथ). उपमण्डल के बीड़ गांव के हिमाशु राजपूत इंडियन मॉडल ग्रुप द्वारा आयोजित फैशन शो में मिस्टर एंड मिस इंडिया कॉन्टिनेंटल 2017 में उपविजेता रहे. हिमांशु के पिता ठाकुर अमर सिंह ने बताया कि इस फैशन शो का आयोजन चंडीगढ़ में हुआ. इस फैशन शो में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों में कई ऑडिशन के बाद 101 में से 47 मॉडल को चुना गया. जिन्हें 5 दिनों में इंडस्ट्री प्रोफेशनल द्वारा ग्रूम किया गया.
उन्होने बताया कि इस शो के द्वारा इंडियन मॉडल नई प्रतिभाओं को मॉडलिंग की दुनिया में प्रोत्साहित करने के लिए बेहतर मंच प्रदान कर रहा है. हिमांशु के पिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पपरोला में कॉमर्स लेक्चरर तथा मां पवना ठाकुर आंगनबाडी कार्यकर्ता के रुप मे चौगान मे कार्यरत है. वहीं छोटी बहन हिमानी ठाकुर केएलवी पालमपुर में बी.एड कर रही है. हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया.
हिमांशु ने अगस्त 2017 को अपने एम फार्मेसी लास्ट सेमेस्टर का एग्जाम दिया है तथा आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहता है. हिमांशु की इस सफलता से इलाकावासियों, रिश्तेदारों तथा दोस्त खुशी व गर्व महसूस कर रहे हैं. हिमांशु को इस प्रतियोगिता में ट्रॉफी के साथ लाख रुपए का नगद इनाम भी प्राप्त हुआ.