कसौली (सोलन). राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डी की एकमात्र आपातकालीन 108 जीवीके एंबुलेंस सेवा पिछले एक महीने से है, जिस कारण स्वास्थ्य केंद्र चंडी के तहत आने वाली 12 पंचायतों के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे लोगों में रोष है.
एंबुलेंस सेवा बंद होने की वजह से लोगों को मजबूरन महंगे दामो पर टैक्सी या अन्य वाहनों की बुकिंग करवाकर एमरजेंसी इलाज के लिए जाना पड़ रहा है. जिससे न केवल उनका आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि चिकित्सालय तक पहुंचने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नहीं हुई कार्यवाही
ग्राम पंचायत चण्डी के उपप्रधान रमेश ठाकुर, वार्ड सदस्य पुष्पा देवी, जगदीश कुमार, उषा देवी के अलावा स्थानीय लोगों विनोद शर्मा, दिलीप कुमार, रामकरन, राहुल कुमार, हेमराज और भगत राम ने प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा कि चण्डी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपातकालीन सेवा दे रही एंबुलेंस बंद होने से क्षेत्र के हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उप प्रधान रमेश ठाकुर ने बताया कि पँचायत के माध्यम से भी इस सेवा को चालू करने की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हुई.
धर्मपुर में लगा दिया गया है
जानकारी के अनुसार चण्डी हॉस्पिटल में सेवा दे रही एकमात्र 108 एम्बुलेंस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में लगा दिया गया है, क्योंकि सीएचसी धर्मपुर जो कि नेशनल हाइवे पर स्थित है, वहां सेवा दे रही एंबुलेंस खराब हो गई है, जिस कारण चंडी मे सेवाएं दे रही एंबुलेंस को धर्मपुर अस्पताल मे लगा दिया गया है.
झाड़ा पल्ला
स्वास्थ्य खण्ड चंडी के स्वास्थ्य शिक्षक सतीश शुक्ला ने बताया कि हिमाचल में स्वास्थ्य एमरजेंसी सेवा प्रदान करने वाली यह एंबुलेंस हैदराबाद की निजी कम्पनी चला रही है, जिसका नियंत्रण कार्यालय सोलन के धर्मपुर में है. उधर इस सम्बंध में जब 108 नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने पांच मिनट बाद जबाब देने को लेकर अपना पल्ला झाड़ लिया.