शिमला. हिमाचल प्रदेश में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हार के आघात से आहत कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं ने चुनावी राजनीति को अलविदा कह दिया है. पूर्व सांसद, मंत्री,पांच बार ज्वाली से विधायक रहे व वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चौधरी चंद्र कुमार, शिमला से दो बार विधायक रहे, प्रदेश युकां के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरभजन सिंह भज्जी और प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने अपने निर्णय से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू को अवगत करा दिया है.
इन्होंने भविष्य में कोई भी लोकसभा, विधानसभा या अन्य चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. तीनों नेताओं ने सुक्खू को सोमवार को ही शिमला में अपने निर्णय की जानकारी दी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चंद्र कुमार,हरभजन सिंह भज्जी व अजय बहादुर का आग्रह स्वीकार कर लिया है.
सुक्खू अब इनके निर्णय से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को अवगत कराएंगे. चंद्र कुमार ने 2017 विधानसभा चुनाव ज्वाली से लड़ा था, लेकिन जीत नहीं पाए. हरभजन सिंह भज्जी शिमला शहरी से चुनाव लड़े, मगर भारी भितरघात जीत के आड़े आ गया. चंद्र कुमार को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का तो भज्जी को सुक्खू का करीबी माना जाता है. तीनों नेताओं ने सुखविंद्र सुक्खू को बताया है कि वे पार्टी की सेवा करते रहेंगे. जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाएगी, वह उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे.