नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन का फाइनल आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. लेकिन, गुजरात के बल्लेबाजों ने उसे गलत साबित करते हुए 214 रन बना डाले.
धोनी की कप्तानी में CSK ने जीता पांचवां खिताब
गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने महज 47 गेंदों पर 96 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. गुजरात के 215 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके ने चार रन ही बनाए थे कि भारी बारिश शुरू हो गई. बारिश रुकने के बाद सीएसके को 15 ओवर 171 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया. इसके जवाब में सीएसके ने यह मुकाबला अंतिम गेंद पर पांच विकेट से जीत लिया. एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके का यह पांचवां खिताब है.
बारिश की वजह से बाधित हुए मैच
गुजरात टाइटंस के 215 रन के विशाल लक्ष्य लेकर उतरी सीएसके की टीम बिना विकेट गंवाए 0.3 ओवर में चार रन पहुंची थी. ऋतुराज गायकवाड़ 3 गेंदों पर 4 रन और डेवोन कॉनवे बिना खाता खोले नाबाद थे कि भारी बारिश शुरू हो गई. इसके थोड़ी देर बाद बारिश रुकी तो 9.45 बजे पिच का इंस्पेक्शन किया गया, लेकिन ग्राउंड गीला होने की वजह से 11.30 बजे फिर से इंस्पेक्शन किया गया.
नूर अहमद ने एक ही ओवर में दोनों ओपनर को पवेलियन भेजा
सीएसके को 7वें ओवर पर पहला झटका 74 रन के स्कोर पर लगा. जब ऋतुराज गायकवाड़ सिक्स लगाने के चक्कर में नूर अहमद की गेंद पर राशिद खान को कैच थमा बैठे. ऋतुरात ने 16 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली. नूर की 7वें ओवर की अंतिम गेंद पर डेवोन कॉनवे मोहित शर्मा को कैच थमा बैठ. कॉनवे ने 25 गेंदों पर 47 रन की शानदार पारी खेली.
CSK ने 9.1 ओवर में पूरे किए 100 रन
चेन्नई के दोनो बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद शिवम दुबे (6) और अजिंक्य रहाणे (18) ने पारी को संभाला और 9.1 ओवर में टीम का स्कोर 100 रन पर पहुंचाया. इसके बाद 117 के स्कोर पर सीएसके को तीसरा बड़ा झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा. वह महज 13 गेंदों पर 27 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर विजय शंकर को कैच थमा बैठे.
रायडू के रूप में सीएसके का चौथा विकेट 149 के स्कोर पर गिरा. अंबाती रायडू ने 8 गेंदों पर 19 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. फिर खुद कप्तान एमएस धोनी रवींद्र जडेजा से पहले उतरे और डक बनाकर पवेलियन लौट गए. अंतिम ओवर में सीएसके को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी. शिवम दुबे 30 और जडेजा 4 रन बनाकर क्रीज पर थे. गुजरात की ओर से मोहित शर्मा अंतिम लेकर आए. अंतत: सीएसके कड़ा संघर्ष करने के बाद यह मुकाबला पांच विकेट से जीत गई. सीएसके का धोनी की कप्तानी में यह पांचवां खिताब है.