मंडी(धर्मपुर). हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश संजय कैरोल का मंगलवार को कोर्ट परिसर में भव्य स्वागत हुआ. बार ने उन्हें अपनी मांगों के बारे में अवगत करवाया, जिसपर माननीय मुख्य न्यायाधीश ने न्यायालय कॉन्प्लेक्स तथा वकीलों के लिए चेंबर बनाने की मांग पर उन्हें आश्वासन दिया कि इसे लेकर जल्द कदम उठाए जाएंगे .
हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय कैरोल ने इस मौके पर सरकाघाट बार के अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपना काम पूरी निष्ठा और लगन से बेंच के साथ पूरी समर्थता से करें. ताकि लोगों को शीघ्र न्याय प्राप्त हो सके.
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता लोगों को शीघ्र और सस्ता न्याय दे तथा अपने कार्य को बिना किसी भेदभाव से करे. उन्होंने कहा कि आम लोगों की जन समस्याओं जैसे सड़क ,स्वास्थ्य और पेयजल समस्या को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करें.
बार ने सौंपा 3 सूत्रीय मांग पत्र
सरकाघाट बार ने संजय कैरोल को सरकाघाट कोर्ट कॉन्प्लेक्स के जर्जर भवन की जगह नया भवन बनाने, एडिशनल सेशन जज का स्थाई दफ्तर खोलने, एनडीपीएस केस के रिफरेंस रिवीजन सुनवाई सरकाघाट में करवाने को लेकर मांग पत्र सौंपा. जिस पर माननीय न्यायाधीश ने कहा की सरकाघाट बार में जो कमियां हैं उन्हें दूर करने का भरसक प्रयास करेंगे.