नई दिल्ली. चीन की सरकारी मीडिया ने संसद में सुषमा स्वराज के बयान पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. ग्लोबल टाइम्स के संपादकीय में कहा गया है कि भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने सांसदों से झूठ बोल रही हैं. संपादकीय लिखता है कि भारतीय सैनिकों ने चीनी क्षेत्र में अतिक्रमण किया है. साथ ही भारत के इस कदम से बाकी देश हैरान हैं.
चीन ने अपने संपादकीय में युद्ध की धमकी भी दी है. संंपादकीय लिखता है कि भारत सैन्य मामले में चीन से पीछे है. युद्ध की स्थिति में निश्चित ही भारत की हार होगी. इसके साथ ही उसने दोहराया है कि चीन किसी भी कीमत पर अपनी सेना हटाने को तैयार नहीं है.
मालूम हो कि संसद में डोकलाम विवाद पर भारत की स्थिति स्पष्ट की थी. उन्होनें कहा था कि चीन की सेना भारत में घुस आयी है. और बातचीत तभी संभव है जब दोनों देशों की सेना सीमा से वापस जाये. उन्होनें कहा था कि अंंतराष्ट्रीय समुदाय भारत के पक्ष में है. उन्होनें संंसद को बताया था कि बातचीत के बाद कई देशोंं ने भारत को अपना समर्थन दिया है. उन्होनें कहा था कि अंतराष्ट्रीय कानून भारत के साथ है.
सुषमा स्वराज ने अपने बयान में कहा था कि चीन ने डोकलाम क्षेत्र में अपनी मनमानी की है. साथ ही उन्होने चिंता जतायी थी कि चीन का यह कदम भारत के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है. उन्होनें कहा था कि भारत ने शांति के लिए फार्मुला पेश कर दिया है. जिसके तहत दोनों देशों को अपनी-अपनी सेना को सीमा से हटाना होगा.