ऊना(चिंतपूर्णी). अम्ब उपमंडल के ज्वार पंचायत के लाहड़ गांव में शराब का ठेका खुलने से गांव के लोग खासे परेशान चल रहे हैं. इसी मुद्दे पर मंगलवार को ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया कि शराब की दुकान को स्थानांतरित किया जाएगा.
दुकान उसी रास्ते पर जहां से होकर जाते महिला और बच्चे
करीब एक घंटे तक बैठक चली. जिसमें शराब की दुकान से होने वाली परेशानियों के बारे में चर्चा की गई. गांववालों का कहना है कि शराब की दुकान गांव के बीचों-बीच है. दुकान उसी रास्ते पर है जहां से गांव की महिला और बच्चे आते-जाते हैं. ग्रामीणों ने बीते सोमवार को एसडीएम बच्चन सिंह को करीब सौ लोगों का हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध जताया.
पंचायत प्रधान ने कहा हटाना ही होगा दुकान
ज्वार की पंचायत प्रधान तृष्णा देवी ने कहा कि बैठक में निर्णय किया गया है कि दूकान को हटाना ही होगा. वहीं अम्ब के आबाकारी एवं कराधान विभाग के ई.टी.ओ. अनिल कुमार ने कहा कि विभाग के द्वारा मंगलवार को मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा. उसके बाद गांव वालों ने जो जगह दुकान के लिए सुनिश्तित की है वहां पर ठेका खुलवा दिया जाएगा.