नई दिल्ली. आज दुनियाभर में ईसाइयों का सबसे प्रमुख त्योहार क्रिसमस डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर चर्च को खूब सजाया गया है. चर्च में कई तरह के कार्यक्रम भी हो रहे हैं. बच्चों में इस त्योंहार का खासा उत्साह देखा जाता है. लोग सेंटा बनकर बच्चों को गिफ्ट देते हैं.
क्रिसमस डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुभकामनाएं दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा ‘हमारे सभी देशवासियों, विशेषकर ईसाई भाई-बहनों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई! यह त्यौहार हमारे देशवासियों और साझा समाज को ढेर सारी खुशियां प्रदान करें.’
हमारे सभी देशवासियों, विशेषकर ईसाई भाई-बहनों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई! यह त्यौहार हमारे देशवासियों और साझा समाज को ढेर सारी ख़ुशियाँ प्रदान करे — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 25, 2017
वहीं पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं.
Wishing everyone a Merry Christmas. We remember the noble teachings of Lord Christ. pic.twitter.com/Bi9XQUUoPP
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2017
सजी दुकाने
क्रिसमस डे से पहले ही बाजार और मॉल सजे हुए हैं. मॉल में सेंटा बनकर कुछ लोग बच्चों को टॉफी और चॉकलेट बांटते हुए नजर आए. वहीं क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लोगों ने खूब खरीददारी भी की. 25 दिसंबर इसाई धर्म के लिए बेहद खास होता है. इस दिन ये लोग ईसा मसीह का जन्मदिन मानते हैं.