मंडी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान को लेकर अभी भी लोगों में जागरूकता की कमी देखने को मिल रही है. हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटक चलते वाहनों से पानी व अन्य कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलों को सड़क के किनारे फेक देते हैं. इससे पर्यटन सीजन के दौरान दो महीने में नेशनल हाईवे 21 के किनारे प्लास्टिक की खाली बोतलों का ढेर लग गया.
भाजपा युवा नेता प्रवीण शर्मा ने प्रेस क्लब मंडी के प्रधान अंकुश सूद के साथ मिलकर एक विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया. युवाओं और स्थानीय लोगों से इस अभियान में शामिल होने का आह्वान किया गया. इस अभियान में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा भी हुए. पंडोह बाजार से प्रेस क्लब मंडी के प्रधान अंकुश सूद ने ‘ग्रीन हिमाचल क्लीन हाईवे’ के नाम से इस विशेष सफाई अभियान को हरी झंडी दिखाई. हालांकि यह अभियान पंडोह से मंडी तक चलना था. लेकिन, मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर ही ट्रैक्टर खाली बोतलों से भर गया. प्लास्टिक की खाली बोतलों को कबाड़ के रूप में बेचा गया जिससे 1300 रूपए की एकत्रित हुए हैं. इसे प्रधानमंत्री को स्वच्छता अभियान के लिए भेजा जाएगा