जयपुर: राजस्थान सरकार ने एन्फोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (ED) के ऑफिस की रजिस्ट्रेशन फीस माफ कर दी है. वित्त विभाग ने ईडी के रीजनल ऑफिस भवन की लीज डीड पर रजिस्ट्रेशन फीस माफ करने की अधिसूचना जारी कर दी है. जयपुर के झालाना इंस्टीट्यूशनल शनलएरिया में ईडी के जोनल ऑफिस का भवन बना है. इस भवन की लीज डीड पर अब जेडीए को कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी.
ईडी ने वित्त विभाग को जोनल ऑफिस के भवन पर रजिस्ट्रेशन फीस माफ करने का प्रस्ताव भेजा था. ईडी के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूर करते हुए अब रजिस्ट्रेशन फीस माफ करने की अधिसूचना जारी की है. ईडी को जोनल ऑफिस भवन झालाना संस्थानिक क्षेत्र में हैं.
इस क्षेत्र में केंद्र और राज्य के कई विभागों के दफ्तर बने हुए हैं. राजधानी सहित बड़े शहरों और क्षेत्रों में इंस्टीट्यूशनल काम के लिए सरकार ने केंद्र-राज्य के विभागों को सस्ती जमीन दी है.
गहलोत के विभाग ने दी छूट
ईडी के जोनल ऑफिस भवन की रजिस्ट्रेशन फीस ऐसे वक्त पर माफ की गई है जब प्रदेश में पेपरलीक मामलों को लेकर ईडी के छापों पर सियासी आरोप प्रत्यारोप जारी है. इसलिए इस फैसले की और अधिक चर्चा हो रही है. वित्त विभाग सीएम गहलोत के पास है.
वित्त विभाग का ताजा फैसला एक सामान्य फैसला है. केंद्र और राज्य के दफ्तरों के लिए सरकार सस्ती दरों पर जमीन आवंटित करती है और कई तरह की फीस भी माफ करती रही है. केंद्र और राज्य के विभाग सरकार को छूट का प्रस्ताव भेजते हैं, जिस पर वित्त विभाग मंजूरी देता है.