ज्वाली (कांगड़ा). मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को कांगड़ा के ज्वाली विधानसभा के दौरे पर हैं. ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के बाहली पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. जहां मुख्यमंत्री लोगों से मिले, वहीं उन्होंने कांगड़ा जिले के ज्वाली विधानसभा में एक डिग्री कॉलेज की घोषणा की.
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के बाड़ा चिचर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने सड़क और पुल का शिलान्यास किया. इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनता से मुखातिब हुए.
इससे पहले शीतकालीन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला सर्किट हाउस में लोगों की जनसमस्याएं सुनी. बता दें कि गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. जहां उन्होंने कई शिलान्यास किए.