मंडी(सुंदरनगर). हिमाचल प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री बनने के बाद 3 जनवरी को अपने गृह जिला मंडी आ रहे हैं. 3 जनवरी की वो दिन मंडी वासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है. मंडी के लिए यह पल ऐतिहासिक इसलिए बनेगा क्योंकि मंडी जिला से हिमाचल के गठन के बाद एक गरीब परिवार का बेटा मुख्यमंत्री बना है.
3 तारीख को सुबह 10 बजे सीएम जयराम ठाकुर सलापड़ पहुचेंगे, वहां पर भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा उन का स्वागत किया जायेगा. इस के बाद सलापड़ से लेकर मंडी तक जयराम ठाकुर एक विशाल रोड शो कर मंडी सेरी मंच पर जनसभा को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री के दौरे को लोगो में भारी उत्साह है. सुंदरनगर से भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने बताया की जिला वासी अपने मुख्यमंत्री के आने पर उत्साहित है और अपने घरों को दीवाली की तरह सजाने में जुट गए है.