शिमला. हिमाचल के सीएम सुखविन्द्र सिंह सुक्खू और मंत्री कांग्रेस कार्यालय में बैठकर कार्यकर्ताओं और आम जनता की समस्याएं सुनेंगे. इसके लिए हर माह कांग्रेस कार्यालय में एक मंत्री बैठेगा. गुरूवार सुक्खू मुख्यालय पहुंचे और आम जनता की समस्याएं सुनी, साथ ही हर महीने कार्यालय में एक मंत्री बैठने की व्यवस्था की.
इस दौरान काफी तादात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा कई प्रतिनिधिमंडल भी सीएम से मिले और उनके समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. वहीं मौके पर ही सीएम ने कई समस्याओं का समाधान भी किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहीं.
CM ने कांग्रेस कार्यालय में समस्याएँ सुनने की शुरुआत की
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हर महीने एक दिन राज्य मंत्रिमंडल का एक सदस्य कांग्रेस मुख्यालय में बैठकर कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनेगा. उन्होंने कहा की कार्यक्रम की शुरुआत उनके द्वारा शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से चर्चा की थी.
भाजपा के खिलाफ श्वेत पत्र लाएगी कांग्रेस सरकार
सुक्खू ने कहा की हिमाचल में वित्तीय स्थिति कैसे खराब हुई इसके लिए कौन जिम्मेदार है. कांग्रेस पार्टी इसके लिए श्वेत पत्र जारी करेगी. पार्टी मुख्यालय राजभवन पहुंचे सीएम ने कहा की पूर्व सरकार के समय नए संसथान खोले, उससे पुरानी व्यवस्था खराब हुई. उन्होने कहा की आरटीआई के तहत इस की कोई भी जानकारी जुटा सकते हैं. सीएम ने कहा की कांग्रेस की हर गारंटी पूरी होगी. सरकार ने निर्णय लिया है कि गारंटी 5 साल में नही बल्कि 4 सालों में पूरी होगी. उन्होंने कहा की पूर्व सरकार ने प्रदेश को आर्थिक बदहाली पर पहुंचा दिया है.
