मंडी. सीएम वीरभद्र सिंह कोटखाई में रेप के बाद हुए मर्डर मामले पर मीडिया पर जमकर बरसे. मंडी जिला के पधर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने अपनी भड़ास मीडिया और राजनीतिक दलों पर निकाली. सीएम ने कहा कि मौत को जलसा बनाना ठीक नहीं होता. प्रदेश सहित देश भर में रेप और मर्डर जैसी वारदातें होती रहती हैं लेकिन जिस प्रकार से मीडिया इस मामले को दिखा रही है. उससे ऐसा लग रहा है जैसे पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ही थाने और कचहरियां बनाई गई हैं. मीडिया और राजनीतिक दलों को हद में रहकर काम करना चाहिए.
सीएम या पुलिस विभाग के अधिकारी मुजरिमों को फांसी पर लटका दें, ऐसा नहीं हो सकता, इसके लिए प्रक्रिया बनायी गयी है. दोषियों को सजा-ए-मौत होनी चाहिए.
जनसभा के बाद पत्रकारों ने जब उनसे कोटखाई में बिगड़े हालातों को लेकर बात करनी चाही तो सीएम काफी गुस्से में नजर आए. सीएम से पूछा गया कि हिमाचल के सांसद इस मामले को लेकर गृह मंत्री से मिले हैं. इस पर वह भड़क गए और बोले कि क्या गृह मंत्री उन पर हमला कर देंगे. शिमला में हालात सामान्य है और कोई अव्यवस्था नहीं हुई है.
सीएम अपना कार्यक्रम स्थगित करके शिमला पहुंचे
समारोह के बाद सीएम अपना तीन दिवसीय मंडी प्रवास बीच में छोड़कर सड़क मार्ग से शिमला के लिए रवाना हो गए. कल सीएम को मंडी जिला के जोगिंद्र नगर का दौरा करना था और वहां पर कई उद्घाटन और शिलान्यास करने थे लेकिन इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.