ऊना : हाईकोर्ट से सीएम वीरभद्र सिंह की याचिका खारिज होते ही भाजपा ने आक्रामक रूख तैयार कर लिया है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने सीएम से इस्तीफे की मांग की है. ऊना में पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सत्ती ने कहा कि कोर्ट से लताड़ मिलने के बाद वीरभद्र सिंह को सीएम पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. वहीं सत्ती ने भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा को सफल करार दिया है. भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा को प्रदेशभर में जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. वहीं इस यात्रा से कार्यकर्ताओं में भी नए रक्त का संचार हुआ है. यात्रा का विरोध करने वाली कांग्रेस भी अब ऐसी यात्राएं करने का ऐलान कर रही है. जिससे साफ़ जाहिर होता है कि कांग्रेस भी भाजपा की रथ यात्रा को सफल मान रही है.