नई दिल्ली. एक तरफ नये साल की शुरुआत हुई है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली और एनसीआर में ठंड ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. रविवार रात से ही दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है. कई जगहों पर विजिबिलिटी करीब शून्य के बराबर है, जिस वजह से सड़कों पर पहियों की रफ्तार धीमी हुई है.
सोमवार को अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री मापा गया. कोहरे की वजह से दिल्ली में पांच डोमेस्टिक और सात इंटरनेशनल फ्लाइट लेट हैं. वहीं एक रद्द कर दी गई है. ट्रेन की बात करें तो 56 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं, 20 ट्रेनों के समय में बदलाव और 15 ट्रेनें रद कर दी गई हैं.
दिल्ली में प्रदूषण
वहीं, नए साल के पहले ही दिन प्रदूषण ने दिल्लीवासियों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है. सोमवार शाम तक प्रदूषण आपात स्तर पर पहुंच जाएगा. सफर इंडिया के मुताबिक एयर क्वालिटी इंडेक्स के पार जा सकता है. ऐसा हुआ तो लोगों के लिए बाहर रहना मुश्किल हो जाएगा.