शिमला: प्रदेश में बारिश की बौछारों व बर्फ के फाहे गिरने से शिमला शहर में ठंडक बढ़ गई है. अचानक से तापमान में गिरावट आ गई है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार को मौसम ने करवट बदली और सुबह से बादलनुमा मौसम के बाद दोपहर में बारिश की बौछारें पड़नी शुरू हुई, जबकि जिला के ऊपरी इलाकों में बर्फ के फाहे गिरने लगे.
अधिकतम तापमान में भी गिरावट
ऐसे में अधिकतम तापमान में गिरावट भी आई है. मंगलवार को शिमला शहर में अधिकतम तापमान 12.6, कुफरी में 4.0 व नारकंडा में 6.1 डिग्री पारा रहा, जबकि सोमवार को शिमला शहर में धूप खिलने के चलते रात्रि में न्यूनतम तापमान शिमला शहर का 8.5, कुफरी में 5.1 और नारकंडा में 2.7 डिग्री रहा. मौसम विभाग की माने तो 1, 2 व 4 मार्च को यलो अलर्ट रहेगा. जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और दोपहर के वक्त पर्यटन स्थल कुफरी व नारकंडा में हल्का हिमपात शुरू हुआ.
आज बारिश-बर्फबारी ओलावृष्टि का अलर्ट
शिमला में भी हल्की बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. शिमला के रिज मैदान व मालरोड पर लोग भीगते रहे और लोगों ने छातों का सहारा लिया. हालांकि मौसम में गर्माहट आने के कारण और तापमान बढ़ने के साथ शिमला शहर में लोगों के गर्म वस्त्र उतर गए थे और बिजली उपकरण हीटर व ब्लोअर आदि का सहारा छूट गया था, लेकिन मंगलवार को एकाएक मौसम के करवट बदलने के साथ तापमान में आई गिरावट के साथ ही गर्म वस्त्र और बिजली उपकरण फिर से निकल गए हैं.
सुरिंद्र पाल –निदेशक मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला
पश्चिमी विक्षोभ और एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हो गया है, जबकि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 4 मार्च से सक्रिय होगा. इसके चलते एक, दो तथा चार मार्च को यलो अलर्ट रहेगा, जबकि तीन मार्च को मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क, जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हिमपात और बारिश होने की संभावना है.