हमीरपुर(सुजानपुर). शनिवार को जिला मुख्यालय में डिस्ट्रीब्यूटर गणपति इंटरप्राईज ने नई कम्पनी कोमियो मोबाईल को लांच किया।
कम्पनी का उद्देश्य किफायती दामों में युवा पीढ़ी तक पहुंचना है। इसलिये मोबाइल में नए फीचर दिये गये हैं। हर फोन 32 जीबी रोम के साथ है और सर्विस 365 दिनों के साथ 100 दिनों के लिए रखी गई है। गणपति इंटरप्राईज के प्रबंधक विशाल शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्राहकों को कम दाम में उच्च सुविधाएं देना है। साथ में गणपति में सर्विस सेंटर भी खोला गया है ताकि उपभोक्ताओं को सर्विस भी प्रदान की जा सके।
लांचिंग में कोमियो मोबाईल की पूरी टीम व गणपति इंटरप्राइज की टीम उपस्थित रही। इस मौके पर प्रबंधक विशाल शर्मा, कोमियो मोबाईल कम्पनी के मैनेजर मनवीर पटियाल के अतिरिक्त विकास शर्मा, धर्मपाल, कमल सिंह, नीरज शर्मा, विपिन राणा, संजीव बग्गा आदि उपस्थित रहे।