मैक्लोडगंज. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एक बड़े बयान में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव उनके ही नेतृत्व में लड़े जायेंगे. यह बयान तब आया जब सरकार और संगठन के बीच तकरार चल रही है. इस मसले पर जब खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले व परिवहन मंत्री जी.एस बाली से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “सोनिया गाँधी हम सब की नेता हैं, चाहे वह मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह हो, जी.एस बाली, सुशील छिंदे या अम्बिका सोनी हो सबकी नेता सोनिया गाँधी हैं.” बाली मैक्लोडगंज स्थित धर्मकोट में एक निजी होटल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे.
उन्होंने कहा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी ही कांग्रेस पार्टी के मुख्य चेहरे हैं. अभी तक मुख्यमंत्री प्रदेश चुनावों में मुख्य चेहरा हैं, क्योंकि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. लेकिन अभी तक प्रदेश में कांग्रेस की कई कमेटियां बनेगी और वह इस पर मंथन करेंगी तो सारी स्थिति साफ़ हो जाएगी.
बाली से जब प्रश्न किया गया कि छह विधायकों द्वारा आलाकमान को पत्र लिखे जाने के बाद हिमाचल में सियासी संग्राम मचा है. इसके साथ कांग्रेस विधायकों ने आलाकमान को पत्र लिखकर हिमाचल में नेतृत्व परिवर्तन पर विचार करने के लिए भी आग्रह किया है. इसके जबाब में जी.एस बाली ने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मसला है और जो प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं उन्होंने इसकी पुष्टि की है कि उनको कोई पत्र मिला है.
बाली ने कहा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं हिमाचल कांग्रेस प्रभारी सुशील शिंदे इस पर संज्ञान ले सकते हैं. उन्होंने कहा इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, यह पारिवारिक मामले होते हैं और इन मामलों को पार्टी के शीर्ष नेता मिल बैठ कर हल कर लेंगे