श्री नैना देवी (सिरमौर). कृषि विकास खंड स्वारघाट के तहत वर्ष 2016-17 में सूखे के कारण गेहूं की फसल खराब होने पर किसानों को मुआवजा मिल गया है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किसानों को यह मुआवजा उनके बचत खातों में दिया गया है, जिससे किसानों को काफी राहत मिली है.
बता दें कि वर्ष 2016-17 में किसानों की गेहूं की फसल मौसम की बेरुखी के कारण खराब हो गई थी. कृषि विकास खंड स्वारघाट की 24 ग्राम पंचायतों के 973 किसानों को 836 रुपए प्रति बीघा के हिसाब से गेहूं की फसल का क्लेम मिला है.
उक्त जानकारी देते हुए कृषि विकास खंड अधिकारी स्वारघाट प्रताप चंदेल ने बताया कि विभाग ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2016-17 में खंड की 24 ग्राम पंचायतों के 973 किसानों की 8000 बीघा जमीन पर बोई गई गेहूं की फसल का बीमा किया था, जिसके तहत सूखे से गेहूं की फसल खराब होने पर इंश्योरेंस कंपनी ने किसानों को यह क्लेम दिया है.